दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहां रहते हैं पुलिसकर्मी, वहां घुस गए कॉलोनी वासी- बोले रास्ता दो - गाजियाबाद कोरोना कर्फ्यू

गाजियाबाद में प्रतापपुरा कॉलोनी के बाहर कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगाए गए बैरियर हटाने की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने पुलिस लाइन परिसर (Ghaziabad police line Complex) के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

Pratappura Colony residents protest in ghaziabad police line Complex
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2021, 3:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी केजनपद गाजियाबाद में पुलिस लाइन परिसर (Ghaziabad Police Line Complex) के बाहर प्रतापपुरा कॉलोनी (Pratappura Colony) के लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का पालन कराने के लिए पुलिस ने जो बैरियर लगाए थे, वो अभी तक नहीं हटाये गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

प्रतापपुरा कॉलोनी निवासियों ने पुलिस लाइन में विरोध प्रदर्शन किया

वहीं प्रदर्शन (Protest) कर रहे लोग देखते ही देखते पुलिस लाइन परिसर के भीतर आ चले गए और वहां उन्होंने धरना दे दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और मामले का हल निकालने के लिए आश्वासन दिया.


पुलिस लाइन परिसर में घुसे लोग

बता दें कि जहां पर लोगों ने एकजुट होकर धरना दिया, इसी पुलिस लाइन में तमाम पुलिसकर्मियों का घर है. तमाम अधिकारी इसी पुलिस लाइन में कॉन्फ्रेंस करते हैं. इसी परिसर में धरना देने के लिए प्रतापपुरा कॉलोनी वासी घुस गए, जो कई मायनों में सवाल खड़े करता है. एक तरफ कॉलोनी वासियों ने गैरजिम्मेदाराना काम किया, तो वहीं पुलिस लाइन की सुरक्षा के लिहाज से भी यह काफी गंभीर है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चोपला मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे आप कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

नहीं दिखाई दी 2 गज की दूरी

वहीं धरने के दौरान मौके पर पहुंचे लोग 2 गज की दूरी का ख्याल रखना भी भूल गए, जो कोरोना काल में काफी गंभीर साबित हो सकता है. इस मामले की जानकारी जिला अधिकारी को भी दी गई है. अब देखना यह होगा कि कब तक इस समस्या का समाधान होता है. गाजियाबाद पुलिस से जुड़े सबसे बड़े परिसर में जहां सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था रहती है, वहां पर कॉलोनी वासियों के घुसने के बाद हड़कंप की स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details