नई दिल्ली/गाजियाबाद:पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ और कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रदर्शन किया. साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है. वहीं हाईकोर्ट के न्यायधीश से जांच कराने की मांग की गई है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने किया प्रदर्शन
ईटीवी भारत को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम काफी कम है, इसके बावजूद पेट्रोल डीजल पर मुनाफा कमाने के लिए सरकार दाम बढ़ा रही है, डीजल के दाम पेट्रोल से ऊपर जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके किसानों और मजदूरों को सरकार पेट्रोल डीजल में कीमतें बढ़ाकर बर्बाद कर रही है.
भाजपा राज में हो रहे हैं बलात्कार
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार अपने आप को सबसे ज्यादा महिलाओं का हितैषी बताती है, लेकिन उनकी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के बलात्कार हो रहे हैं. इसीलिए वह महिलाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों और मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं.
जांच की हुई मांग
ईटीवी भारत को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहर सिंह यादव ने बताया कि उनकी पहली मांग है कि सरकार ने जो पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है, उसको वापस लेना चाहिए और दूसरा जो 76 अरब डॉलर जो सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर पहली किस्त ली थी. सरकार को उसका हिसाब देना चाहिए, तीसरा चीन ने हमारे कितने सैनिकों को पकड़ा है और कितनी सीमाओं पर कब्जा किया है यह देश को बताना चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में जो लड़कियां प्रेग्नेंट पाई गई हैं, इस मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच करानी चाहिए.