नई दिल्ली/गाजियाबादःदिल्ली एनसीआर में 2 दिन लगातार हुई बारिश की वजह से दिल्ली मेरठ हाईवे सहित मोदीनगर की विभिन्न कॉलोनियों में जाने वाले रास्ते कीचड़ और पानी से लबालब भर गए. बरसात ने जल निगम की भी पोल खोल कर रख दी है. दरअसल कुछ समय पहले मोदीनगर में सड़क किनारे जल निगम द्वारा सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया गया था. जिसके बाद इन गड्ढों को ऐसे ही मिट्टी से भर कर छोड़ दिया गया था.
ऐसे में अब बरसात होने पर सीवरेज के आसपास की जगह सड़क धंसकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसमें कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर रास्ते से गुजरने वाली वाहन भी गड्ढे में गिर रहे हैं. लेकिन स्थानीय निवासियों के सूचना देने के बावजूद जल निगम और मोदीनगर नगर पालिका परिषद ने अभी तक इन गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं किया है. जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है.