दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद दोहरा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया हैरान करने वाला खुलासा - postmortem report reveals shocking facts

गाजियाबाद में शनिवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सवालिया निशान लग गए हैं. पुलिस का कहना था कि अधिक शराब के नशे में ये हत्याएं की गई हैं. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई वो पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करने वाली है.

double murder, ghaziabad double murder
गाजियाबाद दोहरा हत्याकांड

By

Published : Dec 3, 2019, 7:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस की थ्योरी पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. कानून के जानकार ने सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की जांच पर ही सवाल उठाये हैं.

दोहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने बदला रूख
गाजियाबाद में शनिवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सवालिया निशान लग गए हैं. दरअसल, रिपोर्ट में आया की दोनों मरने वालों को चार-चार गोलियां मारी गईं हैं. लेकिन घटना के बाद से ही पुलिस का कहना था कि अधिक शराब के नशे में ये हत्या की गई हैं.

प्लानिंग के साथ हुईं हत्याएं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरीके से हत्या हुई है. उससे ऐसा लगता है कि इस दोहरे हत्याकांड को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया. कानून के जानकर बताते हैं कि अगर कोई अपराधिक वारदात नशे में अंजाम दी जाती है तो अदालत में उसका फायदा आरोपी को मिलता है.

केस में उलझी पुलिस टीम!
पुलिस अधिकारी अब भी यही कह रहे हैं कि वारदात को शराब के नशे में अंजाम दिया गया था. इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और पुलिस की तीन टीमें उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details