दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चर्चित घोटालेबाज यादव सिंह को जमानत पर डासना जेल से मिली रिहाई - इलाहाबाद हाईकोर्ट

चर्चित घोटालेबाज चीफ इंजीनियर यादव सिंह को जमानत पर डासना जेल से रिहाई मिल गई है. हाईकोर्ट से मिली जमानत सीबीआई के लिए बड़ा झटका है.

Popular  Scamster Yadav Singh released from Dasna jail on bail
चर्चित घोटालेबाज यादव सिंह को जमानत पर डासना जेल से मिली रिहाई

By

Published : Jul 9, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा के चर्चित घोटालेबाज चीफ इंजीनियर यादव सिंह को जमानत पर डासना जेल से रिहाई मिल गई है. हजारों करोड़ के टेंडर घोटाले के आरोपी यादव सिंह को हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद सीबीआई विशेष अदालत की तरफ से यादव सिंह का रिलीज ऑर्डर जारी किया गया था.

यादव सिंह को जमानत पर मिली रिहाई

गुरुवार शाम गाजियाबाद की डासना जेल से यादव सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया. 10 फरवरी को यादव सिंह की गिरफ्तारी सीबीआई ने दूसरी बार की थी. यही नहीं हाल ही में सीबीआई ने यादव सिंह के खिलाफ तीन अन्य चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की थी.


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मंजूर की याचिका

नोएडा प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर की याचिका बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली थी. सीबीआई ने सशर्त यादव सिंह की जमानत पर रिहाई का निर्देश दिया था. अदालत ने सीबीआई की यादव सिंह की जमानत के खिलाफ दी गई दलीलों को नहीं माना. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि बुधवार देर रात फैसले को सार्वजनिक कर दिया गया और यादव सिंह की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई. गुरुवार की शाम डासना जेल से जमानत पर यादव सिंह को रिहा कर दिया गया.



विशेष अदालत से नहीं मिली थी जमानत

अप्रैल 2020 को ईमेल के जरिए गाजियाबाद सीबीआई विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका भेजी गई थी, लेकिन सीबीआई विशेष अदालत ने लॉकडाउन की वजह से याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट से मिली जमानत सीबीआई के लिए बड़ा झटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details