दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 पहुंच गया है. जिसके मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.

pollution level increases daily in ghaziabad
गाज़ियाबाद में प्रदूषित

By

Published : Apr 13, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

मौसम का मिजाज तो बदल रहा है. लेकिन बदलते मौसम के साथ हवा का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का एकयूआई खराब श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.

एक नज़र दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:

गाजियाबाद 264
दिल्ली 227
ग्रेटर नोएडा 227
नोएडा 212
गुरुग्राम 206



गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 288 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, लोनी का AQI 310 पर


गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:


इंदिरापुरम
236
वसुन्धरा 264
संजय नगर 266
लोनी 288


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details