दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में जारी प्रदूषण का कहर, 374 दर्ज किया गया AQI - गाजियाबाद आज वायु गुणवत्ता बहुत खराब

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लंबे समय से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Pollution continues to wreak havoc in Ghaziabad, 374 AQI recorded
गाजियाबाद में प्रदूषण

By

Published : Jan 13, 2021, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 374 रहा, जो 'अत्यंत खराब श्रेणी' आता है.

गाजियाबाद में प्रदूषण
एक नजर एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:
  • गाजियाबाद : 374
  • दिल्ली: 340
  • ग्रेटर नोएडा: 378
  • नोएडा: 330
  • गुरुग्राम: 268

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इंदिरापुरम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 381
  • वसुंधरा, गाजियाबाद: 377
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 362
  • लोनी, गाजियाबाद: 372



बीते 3 महीने से गाजियाबाद प्रदूषण की मार झेल रहा है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में को खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-नोएडा: 24 घंटे में 17 नए संक्रमित, 27 डिस्चार्ज


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 40-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details