जहर हो रही गाज़ियाबाद की हवा, RED जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर - गाजियाबाद का वायु प्रदूषण रेड जोन में
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स RED ज़ोन में पहुंच गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 309 दर्ज किया गया.
pollution air in red zone of ghaziabad
By
Published : Dec 10, 2021, 11:20 AM IST
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 309 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 332 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर
इंदिरापुरम
286
वसुंधरा
313
संजय नगर
304
लोनी
332
बता दें, एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
बरतें सावधानी
० बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
० घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में जाएं.
० दमे रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
० दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.
० शाम को गर्म पानी की भाप लें.
० गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.