नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार की सुबह 10 बजे गाजियाबाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया जो पिछले दिनों की तुलना में कम है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग, पाया गया काबू
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर-
गाजियाबाद: 258दिल्ली: 232ग्रेटर नोएडा: 254 नोएडा: 232गुरुग्राम: 226गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 295 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-निर्भया के हत्यारों की फांसी को हुआ एक साल, जेल कोठरी आज तक बंद
ये भी पढ़ें-एक साथ डाउन हुए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के सर्वर, लोग रहे परेशान
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों का AQI इंदिरापुरम: 221 (खराब श्रेणी) वसुन्धरा: 267 (खराब श्रेणी) संजय नगर: 250 (खराब श्रेणी) लोनी: 295 (खराब श्रेणी) एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.