नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई है. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही अब तक 38 लोगों का रेस्कूय किया गया है.
वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है.
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंचे गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा. करीब 38 घायल अस्पताल लाए गए हैं.