दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख, AAP बोली- श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार - गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा

मुरादनगर में हुए हादसे पर पीएस नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात कही है.

political leaders reaction on ghaziabad-shamshan-ghat-roof-collapsed-in-muradnagar
गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख, जांच की मांग

By

Published : Jan 3, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई है. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही अब तक 38 लोगों का रेस्कूय किया गया है.

वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंचे गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा. करीब 38 घायल अस्पताल लाए गए हैं.

योगी सरकार पर लगा आरोप

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ा सवाल ये है की कुछ दिन पहले श्मशान में जो लेंटर डाला गया उसमें योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई? इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि ये श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार है.

क्या है घटना

पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे, तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details