दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, पारिवारिक समारोह के लिए मिलेगी छुट्टी - कलानिधि नैथानी गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद पुलिस को यहां के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तोहफा दिया है. अब तक अपने घरेलू त्योहार, जन्मदिन, शादी, शादी की सालगिरह आदि से वंचित रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब आसानी से छुट्टी मिलेगी. ईटीवी भारत के जरिए सुनिए इस पर पुलिसकर्मियों का क्या कहना हैं.

policemen are happy as ghaziabad ssp issued order for holidays on personal events
पारिवारिक समारोह के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

By

Published : Aug 6, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज आए एक आदेश के बाद गाजियाबाद के पुलिसकर्मी फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अब वे बर्थडे और सालगिरह अपने परिवार के साथ मना पाएंगे.

पारिवारिक समारोह के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

ईटीवी भारत ने आपको दिखाया था कि गाजियाबाद एसएसपी ने एक आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि बर्थडे और सालगिरह आदि पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने से बिल्कुल नहीं रोका जाएगा. इस आदेश के बाद हमने गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मियों से बात की. उनका कहना है कि आदेश बहुत अच्छा है. खाकी का फर्ज अदा करते-करते अपने परिवार से पुलिसकर्मी काफी दूर हो जाते हैं. लेकिन बर्थडे और सालगिरह पर उनके साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, तो काफी राहत महसूस करेंगे.


तनाव कम होने से काम में लगेगा मन

पुलिसकर्मियों का कहना है कि सालगिरह और बर्थडे पर अलग से छुट्टी मिलने से घरवालों के साथ वक्त बिता पाएंगे और उससे तनाव कम होगा और जाहिर है कि जब वापस ड्यूटी पर लौट कर आएंगे, तो काम में मन लग पाएगा. इससे पहले की तुलना में ज्यादा अच्छे तरीके से अपने कार्य को अंजाम दे पाएंगे. उत्तर प्रदेश में इस तरह की पहल कर एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है.


परिवार ने भी जताई खुशी

पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस बात की जानकारी जैसे ही उनके परिवार वालों को लगी है, वैसे ही उन्होंने भी काफी खुशी जाहिर की है. परिवार के लिए भी एक राहत हुई है कि साल में एक या दो दिन पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ पूरी तरीके से वक्त बिता पाएंगे. आमतौर पर देखा जाता है कि बड़े अपराध होने पर पुलिसकर्मियों को 48 घंटे या उससे भी ज्यादा लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details