दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खाना न मिलने पर पुलिस वाले ने ढाबा संचालक पर चला दी गोली - fire on the Dhaba operator in Ghaziyabad

गाजियाबाद में पुलिस वाले ने खाना खत्म होने की बात कहे जाने पर ढाबा संचालक पर फायरिंग कर दी.

पुलिस वाले ने ढाबा संचालक पर चलाई गोली , etv bharat

By

Published : Sep 21, 2019, 10:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खाना ना मिलने पर पुलिस वाले ने ढाबा संचालक पर फायरिंग कर दी. मामला गाजियाबाद पुलिस लाइन से बिल्कुल सटा हुआ है. दरअसल पीड़ित आजाद कुमार का यह ढाबा गाजियाबाद पुलिस लाइन के बिल्कुल सामने है. आजाद की किस्मत अच्छी थी कि वह बीती रात फायरिंग में बाल-बाल बच गए. यह फायरिंग खुद पुलिस वाले ने की थी.

पुलिस वाले ने ढाबा संचालक पर चलाई गोली

क्या था मामला
आजाद सिंह की माने तो संदीप बालियान नाम का पुलिसकर्मी इनके ढाबे पर अक्सर खाना खाता है और साथ ही पुलिसवाला होने का रसूख दिखाता है. शनिवार रात जब खाकीधारी संदीप बालियान यहां खाना खाने पहुंचा तो आजाद ने खाना खत्म होने की बात उसे बताई. बात सुनकर वह आग बबूला हो गया और उसने दो फायर कर दिए. आजाद के मुताबिक एक गोली पैर के पास और दूसरी सीधी चला दी थी, जिसमे आजाद बाल बाल बच गया.

पीड़ित ने की थाने में शिकायत
पीड़ित द्वारा पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी है और पुलिस ने तहरीर लेकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पीड़ित ढाबा संचालक और उसका परिवार डरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details