नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक हर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. वीकेंड लॉकडाउन का ये तीसरा हफ्ता है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है.
शनिवार और रविवार को अधिकतर लोगों की छुट्टी होती है. ऐसे में वीकेंड पर लोग शॉपिंग करने या घूमने घरों से बाहर निकलते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. इसका मकसद है कि लोग वीकेंड पर अपने घरों में ही रहें और इस महामारी के खतरे से बचे रहें.
लगातार हो रहे चालान