दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 50 परिवारों के घर पुलिस ने पहुंचाया राशन

लोनी ट्रॉनिका सिटी इलाके के 50 घरों में राशन खत्म हो गया था. इन गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिए लोनी के सीओ राजकुमार पांडे अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. सभी गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया.

Police transport ration to 50 families
पुलिस ने 50 घरों तक पहुंचाया राशन

By

Published : Mar 28, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन की स्थिति में गाजियाबाद में लगातार पुलिस मददगार साबित हो रही है. गाजियाबाद के लोनी में ट्रॉनिका सिटी इलाके के 50 घरों में राशन खत्म हो गया था. इन गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिए लोनी के सीओ राजकुमार पांडे अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. सभी गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया. राशन पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया.

पुलिस ने 50 घरों तक पहुंचाया राशन
तमाम सामाजिक संस्थाएं पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और प्रशासन को राशन मुहैया कराया जा रहा है, जो पुलिस की मदद से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के इस मिले-जुले प्रयास से सिर्फ यही कोशिश की जा रही है कि कोई भी भूखा ना रहे.

डायल 112 पर भी मदद के लिए फोन

पुलिस को लगातार डायल 112 पर भी मदद के लिए फोन आ रहे हैं. पुलिस अपनी तरफ से कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाई जाए. लोनी के ट्रॉनिका सिटी में सीओ राजकुमार पांडे ने फोर्स तैयार की है जो तुरंत राशन का सामान लेकर जरूरतमंदों तक पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details