नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन की स्थिति में गाजियाबाद में लगातार पुलिस मददगार साबित हो रही है. गाजियाबाद के लोनी में ट्रॉनिका सिटी इलाके के 50 घरों में राशन खत्म हो गया था. इन गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिए लोनी के सीओ राजकुमार पांडे अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. सभी गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया. राशन पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया.
गाजियाबाद: गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 50 परिवारों के घर पुलिस ने पहुंचाया राशन
लोनी ट्रॉनिका सिटी इलाके के 50 घरों में राशन खत्म हो गया था. इन गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिए लोनी के सीओ राजकुमार पांडे अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. सभी गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया.
पुलिस ने 50 घरों तक पहुंचाया राशन
डायल 112 पर भी मदद के लिए फोन
पुलिस को लगातार डायल 112 पर भी मदद के लिए फोन आ रहे हैं. पुलिस अपनी तरफ से कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाई जाए. लोनी के ट्रॉनिका सिटी में सीओ राजकुमार पांडे ने फोर्स तैयार की है जो तुरंत राशन का सामान लेकर जरूरतमंदों तक पहुंच रही है.