नई दिल्ली/लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा संदेश मिला है. डायल 112 मुख्यालय के वाट्सएप नंबर 757000 0100 पर मोबाइल नंबर 88284 53350 से एक मैसेज भेजा गया है. इसमें लिखा गया है 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं, विशेष समुदाय के जान के दुश्मन हैं वह'. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दी गई. इस धमकी के संदेश के बाद जहां लखनऊ पुलिस जांच में जुटी है. वहीं नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस इस पूरे प्रकरण में एसटीएफ की मदद ले रही है.
सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ पुलिस STF की ले रही मदद - delhi ncr news
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद जहां लखनऊ पुलिस जांच में जुटी है. वहीं जिस नंबर से धमकी भरा संदेश आया था, उसे सर्विलांस पर लगाकर पुलिस एसटीएफ से मदद ले रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर धमकी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले पर लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. डीसीपी सोमेन वर्मा से जब इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना किया. हालांकि उन्होंने इतना जरूर बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है.
धमकी भरा संदेश मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने धारा 505 (1) (ब) अफवाह फैलाना, 506 धमकी देना , 507 बेनामी धमकी देने के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. बताते चलें 21/5/ 2020 गुरुवार को 12:30 बजे के करीब डायल 112 के मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर पर एक मोबाइल फोन से मैसेज मिला था. इसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है.