दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गुंडों के डर से पलायन की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई - आदर्श नगर कॉलोनी

आदर्श नगर कॉलोनी में पलायन की अफवाह को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें इलाके में दो पक्षों का विवाद था जिसको लेकर अफवाह उड़ाई गई कि इलाके के मकान बिकाऊ हैं.

Police take action on rumor of migration in Adarsh Nagar Colony of ghaziabad
पलायन की खबर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jun 22, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आदर्श नगर कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों पर पोस्टर लगा दिए. पोस्टर में लिखा था कि उनके मकान बिकाऊ हैं. लोगों ने कहा कि वे यहां से पलायन करना चाहते हैं.

पलायन की खबर पुलिस ने की कार्रवाई

इलाके में गुंडों से परेशान लोग

लोगों का आरोप है कि इलाके में कुछ गुंडे आते हैं और वो उनके परिवारों को डराते हैं. यही नहीं रात के समय आने वाले अज्ञात लोगों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. लोगों का यह भी आरोप है कि रात के समय गुंडे आते हैं और उनके घरों पर पथराव कर के चले जाते हैं. इस मामले की शिकायत लोगों ने तहसील में भी की थी. लोगों ने सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दिया है.


पुलिस ने की स्थिति नियंत्रित

मामले में पुलिस की तरफ से भी बयान आया है. डीएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि किसी भी व्यक्ति ने पलायन नहीं किया है. मामला दो पक्षों के विवाद का था. जिसमें कार्रवाई कर दी गई है. ये विवाद गाड़ी का शीशा टूटने से शुरू हुआ था. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details