नई दिल्ली: मुरादनगर कस्बे की मुख्य मस्जिदों के बाहर आज रमजान के पहले जुम्मे के दिन लॉकडाउन के मद्देनजर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी भी तरीके से लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे न हों, इसके लिए पुलिस बल भी मुस्तैद किया गया है.
लॉकडाउन के बीच आया रमजान
लाॅकडाउन के बीच मुस्लिम समुदाय का रमजान मुबारक का महीना आ गया है. इसका आज सातवां रोजा है और रमजान में सबसे महत्वपूर्ण दिन माने जाने वाला जुम्मे का खास दिन भी है. इसलिए जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं.
इस दौरान मस्जिदों में भीड़ इस कद्र होती है कि नमाजियों को नमाज अदा करने के लिए मस्जिद से बाहर मेन रोड पर भी होना खड़ा होना पड़ता है. ऐसे में आज मुरादनगर कस्बे की मुख्य मस्जिदों के बाहर कैसे हालात हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मस्जिदों के बाहर का जायजा लिया.