दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जब्त की गई 15 करोड़ की संपत्ति - मनीष हत्याकांड गाजियाबाद

गाज़ियाबाद पुलिस ने 5 गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 15 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Police seized property of gangster in ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 21, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:25 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत कोतवाली इलाके के 5 गैंगस्टर मुल्जिमों की करीब 15 करोड़ की संपत्ति पुलिस और प्रशासन ने जप्त कर ली है. साल 2019 में शहर कोतवाली इलाके में मनीष नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई थी. जिसके तहत आरोपियों के प्लॉट और संपत्ति की आज कुर्की की गयी है.

गाजियाबाद पुलिस ने जब्त की गैंगेस्टरों की संपत्ति
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईएसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. पहले भी इस तरह के गैंगस्टर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी अपराधी गलत तरीकों से धन अर्जित कर चुके हैं, उनकी अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा.


चिन्हित की जा रही हैं तमाम संपत्तियां

गैंगस्टर एक्ट के सभी आरोपियों की संपत्ति पूर्व से ही चिन्हित की जा रही है. इससे पहले मोदीनगर के एक बड़े गैंगस्टर का पूरा फार्म हाउस कुर्क किया गया था. कौशांबी में भी एक बड़े गैंगस्टर के बंगले की कुर्की पुलिस ने की थी. मुरादनगर में भी पुलिस ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई अमल में लाकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया था. इसलिए चंद महीनों में कई गैंगस्टर एक्ट के मुलजिमों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details