दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम पुलिस ने करीब 8 महीने बाद कवि कुमार विश्वास की चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद कर ली है. मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. रविवार इंदिरापुरम पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा था, जिन से कई लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई थीं. इन्हीं बरामद गाड़ियों में से फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान कुमार विश्वास की गाड़ी के रूप में हुई है.
मिल गई कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर, 8 महीने पहले हुई थी इंदिरापुरम से चोरी - eight months ago stolen
गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने करीब 8 महीने बाद कुमार विश्वास की चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![मिल गई कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर, 8 महीने पहले हुई थी इंदिरापुरम से चोरी ghaziabad crime](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9231538-thumbnail-3x2-uuu.jpg)
पुलिस ने बरामद की कुमार विश्वास की चोरी हुई कार
कुमार विश्वास की चोरी हुई कार बरामद.
बीते फरवरी महीने में वसुंधरा स्थित कवि कुमार विश्वास के घर से चोरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ली थी. मामला काफी सुर्खियों में रहा था. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था.
गाड़ी मिलने पर कुमार विश्वास का ट्वीट
गाड़ी वापस मिलने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है, लेकिन अनोखे ही अंदाज में उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि 'अब समझ लो बालक ! नवरात्र में वह फारच्यून(र) मिला है जिसका चालक 'हरि' है.
लग्जरी गाड़ी से दी गईं कई अन्य वारदातें
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पता चला है कि कुमार विश्वास के घर से चोरी की गई गाड़ी से कई अन्य गाड़ियां चोरी करने की वारदात को भी चोरों ने अंजाम दिया है. अब तक दर्जनों वारदातों का खुलासा हो चुका है, लेकिन सभी वारदातों की तस्दीक होना बाकी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद एनसीआर में लग्जरी गाड़ियां चोरी होने की वारदातें खत्म हो पाएंगी.
Last Updated : Oct 19, 2020, 3:42 PM IST