दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

व्हाट्स एप से लड़कियों के फ़ोटो भेजकर स्पा में लोगों को बुलाता था संचालक, छापेमारी - etv bharat

गाजियाबद में पुलिस ने अचानक छापेमारी कर दो स्पा सेंटर्स से 9 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया है. दोनों स्पा सेंटर्स में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा चलता था.

स्पा सेंटर्स पर पड़ा छापा

By

Published : Oct 6, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस व प्रशासन की टीम ने इंदिरापुरम इलाके में दो स्पा सेंटर्स में छापेमारी की है. स्पा के भीतर आपत्तिजनक स्थिति में 9 युवक और 10 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इंदिरापुरम के राजहंस प्लाजा में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने राजहंस प्लाजा के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर पर स्थित मैपल स्पा व जन्नत स्पा सेंटर पर अचानक छापेमारी की.

गाजियाबाद के दो स्पा सेंटर्स पर पड़ा छापा

पुलिस को अचानक देख भागने लगे लोग
स्पा में अचानक पुलिस देख भगदड़ की स्थिति बन गई. वहां मौजूद युवक व युवतियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी केशव कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा के भीतर से आपत्तिजनक चीजें भी पुलिस को मिली. जिससे स्पष्ट हो गया कि यहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.

पुलिस ने मौके से 24 मोबाइल फोन, 15,800 रुपये, रजिस्टर व दूसरे सामान भी बरामद किए हैं. सूत्रों की मानें तो स्पा सेंटर संचालक वाट्सएप के जरिये लोगों के संपर्क में रहता था और उन्हें लड़कियों की फोटो भेजकर स्पा में आने के लिए प्रेरित करता था.

Last Updated : Oct 6, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details