दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गांव वासियों से पुलिस अधिकारियों की वार्ता - आगामी ग्राम पंचायत चुनाव गाजियाबाद

गाजियाबाद के लोनी में एसपी देहात और स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन गांवों के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में संभावित उम्मीदवार भी मौजूद रहे.

Police officials talk to villagers about upcoming Gram Panchayat elections in ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Jan 23, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है, ऐसे में तमाम गांवों में जाकर पुलिस अधिकारी, प्रधान और अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में एसपी देहात और स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन गांवों के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में संभावित उम्मीदवार भी मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी जागरूक हैं. गांव वासियों ने पुलिस अधिकारियों से वादा किया है कि असामाजिक तत्वों पर हर एक गांव वासी नजर रखेगा और उनकी सूचना पुलिस को तत्काल दी जाएगी. किसी भी तरह की अव्यवस्था को गांव वासी खुद ही बर्दाश्त नहीं होने देंगे.

गांव वासियों से पुलिस अधिकारियों की वार्ता
अधिकारियों ने अपने नंबर गांव वासियों को दिए
वार्ता के बाद अधिकारी आश्वस्त दिखाई दिए हालांकि अधिकारियों ने अपने नंबर गांव के सभी नागरिकों को प्रदान किए हैं. जिससे किसी भी तरह की कोई सूचना का आदान प्रदान तुरंत किया जा सके, इससे कानून व्यवस्था के सुधार में भी आने वाले वक्त में मदद मिल पाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तमाम सुरक्षा संबंधी औपचारिकताएं भी पूरी करने का काम शुरू हो गया है.
अधिकतर गांवों के किसान बॉर्डर पर
हालांकि उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है कि अधिकतर गांवों के किसान फिलहाल दिल्ली बॉर्डर पर हैं. बॉर्डर पर भी पुलिस तैनात हैं, और किसानों को आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार लगातार समझाने की कोशिश कर रही है. इस बीच ग्राम पंचायत चुनाव के आने से पहले पुलिस प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती है. सुरक्षा के लिहाज से जवानों के अलावा ड्रोन कैमरे की भी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details