नई दिल्ली/गाजियाबाद: लुटेरी दुल्हन के मामले में जांच के दौरान नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लुटेरी दुल्हन ने 8 बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया था. जिसमें रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि लुटेरी दुल्हन ने शादी से पहले नए माता-पिता हायर किए थे.
लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी कई राज्यों की पुलिस, शादी से पहले बदल देती है मां-बाप - looteri dulhan gang
लुटेरी दुल्हन की तलाश में कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है. गाजियाबाद के कविनगर से लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
घर से भागने के बाद गैंग करता है सेटलमेंट
आपको बता दें कि बीते महीने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी ने कोर्ट के माध्यम से एक मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में कहा गया था कि कारोबारी की पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दोबारा से अपना घर बसाने की कोशिश की थी. इसके लिए उन्होंने दिल्ली की रहने वाली महिला से शादी की थी. ये शादी दिल्ली के एक विवाह केंद्र के माध्यम से करवाई गई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही घर में रखे हुए कीमती सामान को लेकर उनकी दुल्हन फरार हो गई. इसकी शिकायत उन्होंने विवाह केंद्र से की तो 20 लाख रुपये में सेटलमेंट करने की बात कही गई. शक होने पर कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें जांच में जुटी पुलिस अब कई चौंकाने वाली नतीजों तक पहुंची है.
शादी से पहले बदलती है माता-पिता
खुलासा हुआ है कि लुटेरी दुल्हन पॉश इलाकों में अमीर बुजुर्गों को टारगेट करके उन्हें शिकार बनाती है. इतना ही नहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि दिल्ली में लुटेरी दुल्हन से जुड़ा हुआ पूरा गैंग काम करता है. जिसने पश्चिमी यूपी में 8 बुजुर्गों को शिकार बनाया हुआ है. हालांकि लोक लाज के डर से ज्यादातर बुजुर्ग शिकायत करने नहीं पहुंचे. जांच में ये भी पता चला है कि शादी करने के लिए हर बार लुटेरी दुल्हन किराए पर लाए हुए नए माता-पिता का इस्तेमाल करती है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में लुटेरी दुल्हन की तलाश
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथियों के बारे में दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस को भी जानकारी दी है. देखना ये होगा कि कब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी हो पाती है. एसपी सिटी के मुताबिक पंजाब से भी कई शिकायतें आरोपी महिला के खिलाफ आई हैं.