नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पूरे दमखम के साथ लगी हुई है. साथ ही लोग भी अपने हिसाब से लॉकडाउन को लेकर लोगों को करने में जुटे हुए हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं शौकीन.
मुरादनगर: पुलिस मित्र शौकीन कोरोना योद्धा बन कर रहे देश की सेवा
पुलिस मित्र शौकीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वो लोगों को कोरोना वायरस के चलते घर में रहने की अपील करते हैं. लेकिन जो लोग घर में नहीं रहेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
शौकीन मुरादनगर कस्बे में रहते हैं. वे लाॅकडाउन के पहले दिन से पुलिस के साथ कोरोना योद्धा बनकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने और लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जैसा कि कहा जाता है देश भक्ति करने के लिए किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती उसके लिए सिर्फ देशप्रेम, हिम्मत और जज्बे की जरूरत पड़ती हैं.
देश सेवा कर रहे पुलिस मित्र शौकीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वो लोगों को कोरोना वायरस के चलते घर में रहने की अपील करते हैं. लेकिन जो लोग घर में नहीं रहेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
इसके साथ ही शौकीन ने बताया लाॅकडाउन के बावजूद भी लोग नहीं समझ रहे हैं. वह बिना वजह के बाहर घर से बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही वह लोगों को समझाते रहते हैं कि सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाए रखें. अगर किसी को लाॅकडाउन के चलते कोई परेशानी है तो वह उनको बताएं.