नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें मनोज नाम का बदमाश घायल हो गया. सीओ अंशु जैन ने बताया कि मनोज के खिलाफ 30 से ज्यादा लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं.
गााजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, बदमाश घायल - CRIME NEWS
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि खोड़ा इलाके में हुई मुठभेढ़ में मनोज नाम का बदमाश घायल हुआ है. जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.
![गााजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, बदमाश घायल Police-miscreants encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6171037-thumbnail-3x2-enc.jpg)
चेकिंग के दौरान चलाई गोली
सीओ अंशु जैन ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मनोज नाम का बदमाश घायल हो गया. हालांकि मनोज का साथी भागने में कामयाब रहा. अब पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है. मनोज ने साल 2019 में परचून व्यापारी से लूट की थी. लूटपाट के दौरान उसने हत्या की भी कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि मनोज पर 15 हजार रुपये का इनाम था. मनोज दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
बाईट अंशु जैन सी ओ