दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई पुलिस, किए गए चालान - मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई पुलिस

गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस फिलहाल 100 से 200 रुपये के चालान काट रही है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए चेतावनी भी दे रही है.

Police invoices for not wearing masks in Ghaziabad
गाजियाबाद में मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई पुलिस,किए गए चालान

By

Published : Apr 6, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस लगातार सड़क पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काट रही है. आज पुराने बस अड्डे के पास पुलिस ने शाम को कई लोगों के चालान काटे. वहीं जब लोगों से मास्क न पहनने के बारे में पूछा जाता है तो लोग तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आते हैं. बता दें कि पुलिस फिलहाल 100 से 200 रुपये के चालान काट रही है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए चेतावनी भी दे रही है.

मास्क न पहनने पर पुलिस का एक्शन

ये भी पढ़ें:दिल्ली: 54 प्राइवेट अस्पतालों में रिजर्व किए गए ढाई हजार से ज्यादा कोरोना बेड्स


सख्ती के बावजूद नहीं मान रहे लोग

गाजियाबाद में धारा 144 को 4 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पहले से ज्यादा सख्ती से लोगों को समझाया जाए और अगर वह दिशा-निर्देश नहीं मानते तो उन पर चालान की कार्रवाई की जाए.

यह सभी बातें सार्वजनिक हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो नहीं मान रहे हैं. हमारे रियलिटी चेक में भी सामने आया था कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. पुलिस ने भी जब इन लोगों को पकड़ा तो इन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था।ऐसे लोग कोरोना को दावत दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details