नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस लगातार सड़क पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काट रही है. आज पुराने बस अड्डे के पास पुलिस ने शाम को कई लोगों के चालान काटे. वहीं जब लोगों से मास्क न पहनने के बारे में पूछा जाता है तो लोग तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आते हैं. बता दें कि पुलिस फिलहाल 100 से 200 रुपये के चालान काट रही है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए चेतावनी भी दे रही है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: 54 प्राइवेट अस्पतालों में रिजर्व किए गए ढाई हजार से ज्यादा कोरोना बेड्स