नई दिल्ली/गाजियाबाद:मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. ये सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके स्थित सुदामापुरी का है. लेकिन कुछ ही घंटे में पुलिस ने बच्चा सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे के पिता का कहना है कि उनके घर के एक हिस्से में किराएदार रहता है. बच्चे को नोएडा ले जाकर एक खाली मकान में रखा गया था. पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की. जिसके बाद आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बच्चे को उसके परिवार से वापस मिलवा दिया गया है. बच्चे के पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया.
गाजियाबाद: बदला लेने के लिए किराएदार ने किया बच्चे का अपहरण, पुलिस ने तुरंत ढूंढ निकाला - किराएदार ने किया अपहरण
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके स्थित सुदामापुरी बदला लेने के कारण एक किराएदार ने अपने मकान मालिक के 4 साल के बच्चे का अपहरण कर दिया. लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर बच्चे को पारिवार से वापस मिलवाया. किराएदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बदला लेने के लिए किया अपहरण
आरोपी किराएदार नंदू ने ये अपहरण मकान मालिक राजकुमार से बदला लेने के लिए किया. दरअसल, नंदू का मकान मालिक राजकुमार से झगड़ा हो गया था. जिसमें बात गाली गलौज तक आ गई थी. इसी बात को लेकर नंदू काफी गुस्से में आ गया था, और उसने वारदात को अंजाम दे दिया. बच्चा अपहरण करने के बाद फोन पर हुई बातचीत में भी आरोपी ने कहा था कि वह बच्चा वापस नहीं करेगा. लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से बच्चा अपने पिता को वापस मिल पाया.
'ऑपरेशन खुशी' है जारी
पूर्व में पुलिस ने 'ऑपरेशन खुशी' की शुरुआत की थी. इसी ऑपरेशन के तहत बच्चे को बरामद किया गया है. इस ऑपरेशन का मकसद परिवार वालों को खुशी वापस लौटाना है. रविवार की रात भी मसूरी पुलिस ने एक खोए हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलवा दिया था. इसके बाद पुलिस की काफी सराहना हो रही है.