नई दिल्ली/गाज़ियाबादः जिले में नए साल से पहले पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी तरह का फंक्शन नहीं होगा. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए.
ये भी पढ़ेःनए साल पर होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क
नया साल घर में मनाने की अपील
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद वासियों से अपील की है कि घर में रहकर ही नया साल इंजॉय करें. बिना वजह घरों से बाहर निकलना या सार्वजनिक जगह पर भीड़ बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. इस संबंध में मॉल्स को भी तमाम गाइडलाइंस जारी की गई है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें.