नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद में पुलिस की पीआरवी ने मानवता दिखाते हुए परेशान मजदूर को राशन उपलब्ध कराया. जिसके बाद युवक ने पुलिस का धन्यवाद किया.
गाजियाबाद: राशन के लिए परेशान मजदूर ने पुलिस से लगाई गुहार, PRV ने की मदद - delhi news
गाजियाबाद में एक युवक पुलिस के कॉल कर राशन के लिए मदद मांगी, और पुलिस ने उसे राशन उपलब्ध कराया. जिसके बाद युवक ने पुलिस का धन्यवाद किया.
ईटीवी भारत ने की खास बातचीत
गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने लाॅकडाउन के पहले दिन से ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि वह ड्यूटी के फर्ज के साथ-साथ मानवता का भी फर्ज निभाएं. कोई भी शख्स अगर किसी परेशानी में फंसा हो तो उसकी सहायता जरूर करें. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाॅकडाउन के चलते होने वाली परेशानियों की शिकायत और सहायता के लिए 112 नम्बर पर काॅल करने के लिए कहा था. इसलिए राशन के लिए परेशान मुरादनगर में एक मजदूर ने 112 नम्बर पर काॅल कर सहायता मांगी थी, उस शख्स से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
राशन न होने से परेशान मजदूर ने पुलिस को मिलाया फोन
राशन लेने के लिए 112 नंबर पर कॉल करने वाले दुष्यंत ने ईटीवी भारत को बताया कि उसके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. इसलिए परेशान होकर उसने पुलिस को कॉल किया है. परेशान युवक ने बताया कि वह शादी में टेंट लगाने का काम करता है लेकिन लाॅकडाउन की वजह से काम बन्द हैं. इसलिए उसने पुलिस को फोन कर मदद मांगी. युवक के काॅल करने के थोड़ी देर बाद ही मौके पर पहुंची पीआरवी 2185 ने युवक को चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा और समाजिक लोगों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया. साथ ही युवक ने पुलिस का धन्यवाद किया.