नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले केपॉश इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने से गोलियां चलीं. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है. हाईप्रोफाइल इलाके में यह बदमाश किसी बड़े मकसद से पहुंचे थे.
ईद त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की हुई है. सभी जगह पुलिस तैनात है. सभी संदिग्ध लोगों पर पुलिस निगरानी रख रही है. इसी कड़ी में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके लोहिया नगर में बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाग निकले. पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर गोली चला दी.
गाजियाबाद: VVIP इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली - Ghaziabad CRIME NEWS
गाजियाबाद के पॉश इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये बदमाश हाईप्रोफाइल इलाके में किस मकसद से पहुंचे थे.
![गाजियाबाद: VVIP इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली Police encounter with miscreants Lohia Nagar Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12522878-978-12522878-1626825735592.jpg)
VVIP इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक युवक को गोली लगी और वह बाइक से नीचे गिर गया. इस बीच उसका दूसरा साथी पैदल मौके से भाग निकला. पकड़े गए युवक की पहचान सत्यम नाम के बदमाश के रूप में हुई है. जिस पर नोएडा और गाजियाबाद में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
लोहिया नगर वह इलाका है, जहां पर कई अधिकारियों और VVIP लोगों के आवास हैं. इस इलाके में एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश सत्यम से पुलिस आगे की पूछताछ करेगी. जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस हाईप्रोफाइल इलाके में बदमाश किस मकसद से पहुंचे थे.