नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में टीला मोड़ पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर को पुलिस की गोली भी लगी है, जिसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर इलाके में पशु चुराने के लिए आए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ली, लेकिन बदमाश भागने लगे और एनकाउंटर हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
गाजियाबाद: पशु तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार - पुलिस की मुठभेड़
गाजियाबाद में टीला मोड़ पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर को पुलिस की गोली भी लगी है, जिसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी.
गाजियाबाद
पूर्व में लोनी इलाके से भी कई पशुओं के चोरी होने की वारदातें हो चुकी हैं. कई बार घरों से ऐसे पशु चोरी हो जाते हैं, जो किसान के लिए रोजी-रोटी का जरिया होते हैं. निश्चित है. इस गैंग के पकड़े जाने के बाद उन सभी लोगों के लिए राहत होगी.