दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

व्यापारी की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाश अरेस्ट - Police arrested accused

गाजियाबाद में व्यापारी की मौत के ब्लाइंड केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस केस से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Oct 18, 2019, 10:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में व्यापारी अमित सेठ की हत्या के पूरे ब्लाइंड केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दरअसल 25 सितंबर को व्यापारी अमित सेठ की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 अरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

क्या था मामला
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि व्यापारी अमित सेठ के 96 लाख रुपये रोहित नाम के शख्स पर थे, जिसको लेकर व्यापारी अमित सेठ लगातार रोहित से तगादा कर रहे थे. रुपये ना देने पड़े इसके लिए रोहित ने व्यापारी अमित सेठ की हत्या की पूरी साजिश रची.

दरअसल, अमित और रोहित की आपस मे कुछ परसेंट की कारोबारी साझेदारी भी थी. जिसके बिनाह पर अमित सेठ का करीब 96 लाख का उधार गिरफ्तार हत्यारोपी और मुख्य साजिश कर्ता रोहित पर था. पुलिस के मुताबिक रोहित ने शूटरों को हायर किया और 5 लाख रुपये अमित सेठ की हत्या कराने को लेकर तय किए गए.

इसके बाद ही 25 तारीख को व्यापारी अमित सेठ को पहले से ही घात लगाकर बैठे शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के एसएसपी ने बताया कि रोहित ने शूटर पवन कुमार, आकाश को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन एक अन्य शूटर सागर अभी फरार है. पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम पवन कुमार, आकाश, रोहित, सुंदर और वीरू हैं.

वहीं दूसरी तरफ व्यापारी अमित सेठ की पत्नी का कहना है कि अमित सेठ की एक अन्य शख्स जिसका नाम अंकित है पर भी एक करोड़ से ज्यादा की रकम बकाया थी. अंकित भी इस हत्याकांड में शामिल है जिसको लेकर परिजनों ने एसएसपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक लिखित शिकायत भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details