दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी गेट से पहले ही किसानों को रोका, बॉर्डर पर स्थिति रही शांत - किसान प्रदर्शन ज्ञापन प्रशासन पुलिस

गाजियाबाद में किसानों को गुरुवार को दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया गया. किसान दिल्ली-यूपी की सीमा पर भी नहीं पहुंच पाए. दिल्ली-यूपी सीमा से करीब 5 किलोमीटर पहले मोहन नगर पर ही किसानों को समझा दिया गया.

police deployed on UP border, farmers were not allowed to go to delhi
किसानों को पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने से रोका

By

Published : Nov 26, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में किसानों को गुरुवार को दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया गया. किसान दिल्ली यूपी की सीमा पर भी नहीं पहुंच पाए. प्रशासन और पुलिस ने उन्हें मोहननगर पर ही रोक लिया और ज्ञापन लेकर वापस भेज दिया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

किसानों को पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने से रोका
यूपी गेट भी नहीं जाने दिया गया किसानों कोकिसानों से बातचीत करके सभी बातों का हल निकालने का प्रयास किया गया है. यूपी बॉर्डर पर सुबह से दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह से तैनात थी. लेकिन दिल्ली यूपी सीमा से करीब 5 किलोमीटर पहले मोहन नगर पर ही किसानों को समझा दिया गया. प्रशासन और पुलिस के प्रयासों से टकराव की स्थिति नहीं बनी.

किसानों ने दी है चेतावनी

भले ही गुरुवार को किसी तरह के टकराव की स्थिति नहीं बनी. लेकिन जाने से पहले अंतिम वक्त तक किसान कहते रहे कि वह दिल्ली जाकर रहेंगे. यही नहीं उन्होंने आने वाले वक्त में भी आंदोलन की चेतावनी दी है. रेल रोकने तक की बात उन्होंने कही है. लेकिन जिस तरह से हरियाणा में प्रदर्शन देखने को मिला उतना प्रदर्शन यूपी में नहीं देखा गया, यहां पर प्रशासन की मेहनत रंग लाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details