नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों के मद्देनजर शहर के पुलिस अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं जिसके लिए शहर के एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार अलग-अलग थानों में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
गाज़ियाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: दोगुनी होगी एनडीआरएफ की ताकत, महिला कर्मियों को दी गयी स्पेशल ट्रेनिंग
2 हफ्ते में आधा दर्जन थानों के निरीक्षण
चुनावों को लेकर एसएसपी अलग-अलग थानों में जाकर वहां अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. थानों के अधिकारियों को चुनावों के दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. बीते 2 हफ्ते में एसएसपी ने करीब आधा दर्जन थानों के औचक निरीक्षण किए.
ये भी पढ़ें :गाजियाबादः साइबर सहायता केंद्र की हुई शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
गौरतलब है कि जिले में होने वाला कोई भी चुनाव प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होता है. ऐसे चुनावों के दौरान जनता के लिए हर तरह की व्यवस्था करना पुलिस विभाग की अहम जिम्मेदारी होती है.