दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस ने मसूरी में की मॉक ड्रिल, हर स्थिति से निपटने को तैयार जवान - एसपी देहात नीरज कुमार

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने देर रात मसूरी इलाके में मॉक ड्रिल की. इस मॉक ड्रिल में ये देखा गया कि पुलिसकर्मी किसी भी आपात स्थिति वाली घटना पर पहुंचने के लिए कितने तैयार हैं.

Police conducted mock drill in Mussoorie at Ghaziabad
गाजियाबाद में पुलिस ने की मॉक ड्रिल

By

Published : Jun 18, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीनों से पुलिस के कई जरूरी अभ्यास रुके हुए थे उन्हें अब फिर से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में देर रात पुलिस ने मॉक ड्रिल की.

गाजियाबाद में पुलिस ने की मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल में ये देखा गया कि पुलिसकर्मी किसी भी आपात स्थिति वाली घटना पर पहुंचने के लिए कितने तैयार हैं. मौके पर मौजूद रहे एसपी देहात नीरज कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस के सभी उपकरणों को भी चेक किया गया कि वो ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.

चलता रहेगा अभ्यास

एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि यह अभ्यास अब निरंतर चलता रहेगा. लॉकडाउन से पहले यह अभ्यास समय-समय पर किया जा रहा था लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस तरह की मॉक ड्रिल नहीं हो पाई थी. समय-समय पर होने वाली मॉक ड्रिल से पुलिसकर्मियों के मनोबल में भी इजाफा होता है.

फिलहाल रात में मॉक ड्रिल

देर रात मसूरी इलाके में अचानक भारी पुलिस बल देखा गया. भारी पुलिस बल दिखाई देने और गाड़ियों के सायरन की आवाज से किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है लेकिन बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल है.

आमतौर पर इस तरह की मॉक ड्रिल दिन के समय की जाती हैं लेकिन लॉकडाउन का इफेक्ट है कि पुलिस दिन में सुरक्षा और रात में मॉक ड्रिल कर रही है. इस दोहरी मेहनत से पुलिस इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि गाजियाबाद का हर एक व्यक्ति सुकून की नींद सो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details