नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की लोनी पुलिस के सीओ राजकुमार पांडे के देशभक्ति गाने का वीडियो वायरल हुआ है. 26 जनवरी के मौके पर उन्होंने यह देश भक्ति का गीत गाया है. गीत में वे अपने महकमे के सिपाहियों का भी हौसला अफजाई करते दिख रहे हैं.
CAA प्रदर्शन के दौरान भी गाया था गाना
आपको बता दें लोनी के सर्कल ऑफिसर राजकुमार पांडे का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान भी वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों को गीत गाकर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था जिससे उनकी काफी वाहवाही हुई थी.