नई दिल्ली: गाजियाबाद के टीला मोड़ पर पुलिस ने एक कार को सीज किया है. बता दें कि कार सीज करने का कारण ये है कि गाड़ी को मॉडिफाई करा के उसे डांसिंग कार में तब्दील किया गया था. जिसके बाद गाड़ी के मालिक द्वारा रोड पर डांस करवाया जा रहा था.
गाजियाबाद की सड़क पर दौड़ रही थी डासिंग कार, पुलिस ने काट दिया 41500 का चालान - गाजियाबाद में डांसिंग कार पर पुलिस ने की कार्रवाई
गाड़ी को मॉडिफाई करा के उसे डांसिंग कार में तब्दील करने वाले शख्स पर पुलिस ने किया 41, 500 का चालान. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई कर रोड पर स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गाड़ी का रूप रंग पूरी तरह से बदल किया गया था. इसके अंदर डीजे भी सेट करवाया गया था, जिसमें तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर रोड पर दौड़ाया जा रहा था. यही नहीं म्यूजिक की धुन पर कार चालक उसमें स्टंट भी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को देखा और औपचारिक तौर पर उसे सीज कर दिया गया. वहीं गाड़ी का 41,500 का चालान भी किया गया है.
हादसे का कारण बनती है ऐसी गाड़ियां
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई करना ठीक नहीं है. इससे उनकी पहचान हो पाना मुश्किल होता है. अगर ऐसी गाड़ियां कोई हादसा कर देती हैं, तो उन तक पहुंचना आसान नहीं होता क्योंकि इनके रंग रूप में लगातार बदलाव होते रहते हैं.
इनके मालिक इनको समय-समय पर अलग तरह से पेंट करवाते रहते हैं. मॉडिफाई होने की वजह से इनके नंबर प्लेट भी ठीक से नजर नहीं आती है. इनमें बजने वाले संगीत से लोगों को काफी परेशानी भी होती है. ऐसे में रोड पर पीछे से आ रही गाड़ियों के हॉर्न भी ऐसी गाड़ी के चालकों को सुनाई नहीं देते हैं क्योंकि उसमें तेज संगीत बज रहा होता है. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि इस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई कर रोड पर स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.