दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद महिला मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज, करीबी पर शक

गाजियाबाद मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज. पुलिस के हाथ लग सकते हैं कई अहम सुराग.

Police caught CCTV footage in Ghaziabad Women's Murder Case
गाजियाबाद में महिला की हत्या

By

Published : Jan 14, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में महिला की हत्या मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. मामले में पुलिस लूटपाट का एंगल भी खंगाल रही है. लेकिन इस बीच मामले से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को भागते हुए देखा जा सकता है.

गाजियाबाद में महिला की हत्या

6 लोगों को बनाया गया था बंधक
बता दें कि लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर के पास घर में तीन बदमाश घुस गए थे. जिन्होंने यह वारदात अंजाम दी. घर में महिला और उसके पति के अलावा तीन बच्चे और महिला का भाई भी मौजूद था. लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला की जाते समय हत्या कर दी थी.

पुलिस मान रही है करीबी का हाथ
बदमाशों ने घर में घुसने के बाद 5 लाख रुपए की डिमांड की थी. बदमाश कह रहे थे कि उन्हें जानकारी मिली है कि घर में लाखों रुपए की नकदी रखी है. इसी वजह से पुलिस किसी करीबी का हाथ होने का शक जता रही है.

सीसीटीवी फुटेज अहम सुराग
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी का यह सुराग बेहद अहम साबित हो सकता है. इससे बदमाशों का हुलिया और हाव-भाव समझने में पुलिस को आसानी होगी. हालांकि सीसीटीवी में चेहरे बहुत ज्यादा क्लियर नजर नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details