नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एक डेढ़ साल का बच्चा भी बरामद किया गया है, जिसे साहिबाबाद इलाके से साल 2020 में अगवा कर लिया गया था.
बच्चे को एक ऐसे दंपत्ति को बेचा गया था, जो बेटा की चाहत था.आरोपियों में वह दंपत्ति भी शामिल है, जिसने बच्चा खरीदा था. पूरी डील करवाने वाला कलयुगी दुर्योधन था. दुर्योधन को पूर्व में अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बाताया कि दिसंबर 2020 में गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके से आलोक नाम के व्यक्ति का डेढ़ साल के बच्चे को दुर्योधन नाम के व्यक्ति ने अगवा कर लिया था. इसके बाद सोनिया और संगीता के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले राकेश को यह बच्चा 2 लाख रुपया में बेच दिया गया था.
आलोक दुबे ने यह भी बताया कि दुर्योधन का साथ देने वाली संगीता और सोनिया को बुधवार को पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चा के एवज में सोनिया और संगीता को दुर्योधन ने 5-5 हजार रुपये दिए थे.