नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: एनसीआर में लगातार बाइक्स पर स्टंट करने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे ही स्टंट करने वाले को पकड़ना पुलिस के दो जवान को भारी पड़ गया. स्टंटबाजों का पुलिसकर्मियों ने पीछा किया, लेकिन बाइक सवार स्टंटबाज तेज रफ्तार से भाग निकले. इस बीच पुलिसकर्मियों की बाइक हादसे का शिकार हो गई और दोनों घायल हो गए.
गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके में बीती रात भी कुछ बाइक सवार स्टंट कर रहे थे. जिन्हें दारोगा अमित चौहान और दारोगा रविंद्र सिंह ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर स्टंटबाज अपनी बाइक लेकर तेज रफ्तार से भागने लगे. पुलिसकर्मी ने भी उनका पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए. दोनों दारोगा की बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
स्टंट बाजों का पीछा करते हुए पुलिस कर्मी हुए हादसे का शिकार दरअसल, दिल्ली-NCR में बढ़ते बाइक स्टंट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी स्टंट करते लोग दिखें उनका चालान किया जाए. इसी कड़ी में गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके में पुलिस ने दो बाइक पर स्टंट करने वाले युवकों को पकड़ने का प्रयास किया और हादसे का शिकार हो गयी.
स्टंट बाजों का पीछा करते हुए पुलिस कर्मी हुए हादसे का शिकार बता दें, चंद लाइक और शोहरत पाने के लिए ये स्टंट हॉक्स फिल्मी अंदाज में सड़क पर धूम मचाकर वीडियो बनाते हैं. जो आम लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक है. पुलिस का मकसद है कि इस तरह के स्टंट को पूरी तरह से रोका जाए, लेकिन यह पुलिस के लिए भी बेहद खतरनाक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप