नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश राशिद घायल हो गया. डिडौली फिरोजपुर चौराहे पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में बदमाश राशिद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम पतला थाना निवाड़ी के पैर में गोली लगी. जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक साथी मौके से हुआ फरार
वहीं उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त थाना मोदीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 656/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.