नई दिल्ली/गाजियाबाद. मेट्रो लाइन में केबल की चोरी करने वाले 5 सदस्यीय गैंग को खोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गैंग के पांचों आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
मेट्रो लाइन की केबल काटने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस
दरअसल,खोड़ा थाना पुलिस इतवार बाजार टी-पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने केबल तार लदा पिक अप वाहन और साथ में ब्रीजा गाड़ी पर सवार 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धर्मवीर, शिवम, फैजल, राशिद और पियारू बताया.
सुनसान जगहों पर मेट्रो लाइन को बनाते थे निशाना
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों युवक दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा आदि में मेट्रो लाइन से केबल तार चोरी की वारदात किया करते थे. वह रात को मेट्रो परिचालन बंद होने के बाद सुनसान रहने वाली मेट्रो लाइन तक पहुंचते, वहां लोहे के हुक और रस्सी के सहारे दीवार पार कर मेट्रो लाइन तक पहुंच जाते थे.
केबल चोरी कर हो जाते थे फरार
इसके बाद वह इलेक्ट्रॉनिक केबल की प्लास्टिक को काटकर फाल्ट कर देते, जिससे मेट्रो की इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक कट हो जाती थी. केबल में विद्युत प्रवाह बंद होने के बाद वे केबल काटकर उन्हें पिक अप वाहन में लादते और फरार हो जाते थे. वहीं, जानकारी के मुताबिक गैंग दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से 4 बंडल 33 केवी के बिजली के तार, एक कटर, 6 ब्लेड, एक लोहे का हुक, दो टाटा महेंद्रा मैजिक, एक ब्रीजा कार, दो चोरी के फोन, और 4 अवैध चाकू बरामद किए हैं.