दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 9, 2021, 7:45 PM IST

ETV Bharat / city

वर्दी पहनकर करते थे वसूली, गाजियाबाद में गिरफ्तार

गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस ने दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस की नकली वर्दी, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

Police arrested fake police in ghaziabad
फर्जी वर्दी पहनकर करते वसूली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर की सड़कों पर फर्जी पुलिस का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि कोई व्यक्ति किसी फर्जी पुलिसकर्मी का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा बैठा. इसी कड़ी में एक बार फिर फर्जी पुलिस वालों की करतूत सामने आई है.

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-ज्वेलरी शोरूम के मालिक से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-द्वारका: मोहन गार्डन पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

फर्जी वर्दी पहनकर करते थे वसूली

गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस ने दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस की नकली वर्दी, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. इनमें से दिनेश नाम का आरोपी पहले भी इंदिरापुरम इलाके से जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि दिनेश और उसका साथी मोहन नगर के पास रोड पर नकली वर्दी पहनकर खड़े हो जाते थे और ऑटो वालों को धमका कर उनसे रुपये वसूलते का काम करते थे.



एनसीआर की सड़कों पर रहें सावधान

आमतौर पर एक सामान्य नागरिक किसी पुलिसकर्मी के रोकने पर गाड़ी रोक देता है. क्योंकि वर्दी देख कर उसे यकीन हो जाता है कि रोकने वाला पुलिसकर्मी है. ऐसे में जब वही पुलिसकर्मी नकली पहचान पत्र दिखाकर अपनी पहचान सुनिश्चित करे तो आम आदमी के लिए यह सबसे बड़ी दुविधा की बात होगी. सवाल यह है कि ऐसे फर्जी पुलिस कर्मियों से बचने का तरीका क्या है. क्यों ऐसे पुलिसकर्मियों पर असली पुलिस वाले लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details