नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद से झपटमारी का एक CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें दिनदहाड़े सड़क पर जा रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीन लिया और बड़ी आसानी से फरार हो गया. पुलिस ने कल मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके से सामने आया है, जिसमें दिनदहाड़े सड़क पर जा रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीना और आसानी से फरार हो गया. CCTV में दिख रहे बदमाश का नाम दिलबर है, जिसे पुलिस ने कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
झपटमारी सीसीटीवी में कैद. सीसीटीवी आप साफ देख सकते हैं, जब दिन में लोग सड़क पर आ जा रहे थे, उसी समय एक युवक अपने मोबाइल से बात करते हुए सड़क पर जा रहा था. तभी बाइक सवार एक बदमाश उसकी तरफ आता है और उसका मोबाइल फोन छीन लेता है. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बीती देर शाम आरोपी को पकड़ने के लिए एनकाउंटर किया, जिसमें आरोपी दिलबर घायल हो गया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें:-Test Drive के नाम पर गाड़ी लूटकर ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें:-गाजियाबादः पशु व्यापारी के साथ लाखों की लूट
आरोपी दिल्ली से बाइक पर आता था और गाजियाबाद में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. इस आरोपी ने गाजियाबाद के कई इलाकों में दहशत पैदा कर दी थी. जिससे लोग सड़क पर मोबाइल लेकर जाने में भी डरने लगे थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.