दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्रैकडाउन: एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट - etv bharat

सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि मंगलवार देर रात विजयनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार 2 संदिग्ध बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद दो बदमाशो को अरेस्ट किया गया है.

ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Aug 28, 2019, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार देर रात थाना विजयनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि मंगलवार देर रात विजयनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार 2 संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया गया. रोकने के इशारे पर संदिग्धों ने भागते हुए जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी गौरव गोली लगने से घायल हो गया. वहीं उसके साथी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है.

एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि अभियुक्त गौरव आईपीसी धारा 307/393/352 में वाछिंत चल रहा था. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, 315 बोर का, 03 खोखा, 04 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर के लगभग एक दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों में पंजीकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details