दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी के शक में बुजुर्ग महिला की हुई थी पिटाई, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार - Police arrested

बच्चा चोरी करने वाली महिला समझ कर लोगों ने बच्चे की दादी को पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार,ETV BHARAT

By

Published : Aug 29, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बच्चा चोरी की अफवाह में बुर्जुर्ग महिला के साथ मारपीट करने काम मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. लोनी कोतवाली क्षेत्र में 2 दिन पहले वृद्ध महिला अपने पोते के साथ खरीदारी करने के लिए जा रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने वृद्ध महिला को बच्चा चोर बताकर उनके साथ मारपीट की.

बच्चा चोरी के शक में बुजुर्ग महिला की हुई पिटाई


महिला को बच्चा चोर समझ की पिटाई
दरअसल अधेड़ महिला का रंग काला व उसका 2 वर्ष का पोता गोरा था. वहां गुज़र रहे कुछ लोगों की नज़र महिला व उसके पोते पर पड़ी. इन दिनों लगातार चल रही अफवाहों को दखते हुए शोर मचा दिया कि महिला बच्चा चोर है. फिर क्या था कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने बिना कोई जांच किए व बिना सोचे समझे महिला की पिटाई करनी शुरू कर दी.


8 अभियुक्त गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया. पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details