दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पढ़-लिख कर बनना चाहते थे अमीर, असफल हुए तो लूटने लगे बाइक - गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं

गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दोपहिया वाहन लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार, युवकों का पढ़ाई-लिखाई कर अमीर बनने का सपना पूरा नहीं होने पर वह लूट की वारदात को अंजाम देने लगे.

robbery incidents in ghaziabad  crime in ghaziabad  crime news in ghaziabad  गाजियाबाद में चोरी की घटनाएं  गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं  ट्रॉनिका सिटी पुलिस गाजियाबाद
गाजियाबाद में गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Apr 6, 2021, 12:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दोपहिया वाहन लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. गैंग में शामिल युवक ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों से उनके दोपहिया वाहन लूटते थे. पुलिस के अनुसार, युवकों ने पढ़ाई-लिखाई पूरी कर जल्द अमीर बनने का सपना देखा था, लेकिन सपना पूरा नहीं होने पर लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. इसलिए यह उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे जो नौकरी करते हों.

गाजियाबाद में गैंग का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें :दिल्ली: कोरोना को काबू में करने की माइक्रो कंटेनमेंट नीति, देखिए क्या है प्रक्रिया

अब तक कई नौकरी पेशा लोगों को लूटा

पुलिस ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी के सुनसान रास्ते पर ऑफिस से घर लौटने वालों पर गैंग के लोगों ने नजर रखना शुरू कर दिया और वारदात को अंजाम देने लगे. पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी रास्ते में कीलें डालकर पंचर कर या कभी ओवरटेक कर देते थे. नौकरी पेशा लोगों से चोरी की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :30 साल बाद खोला गया महिला का मुंह, दुनिया भर के अस्पतालों में नहीं मिला इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details