नई दिल्ली/गाजियाबाद:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को आरक्षण और कुछ दूसरे मुद्दों को लेकर भारत बंद का ऐलान किया था. भारत बंद का थोड़ा बहुत असर गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है.
भारत बंद को लेकर कई इलाकों में पुलिस अलर्ट पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
भीम आर्मी के भारत बंद को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. गाजियाबाद के कई इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिसमें डासना गेट चौकी इंचार्ज भुवाल सिंह ने अपने क्षेत्र में अपने पुलिसकर्मियों के साथ गश्त की.
भारत बंद को लेकर किया ट्वीट
रविवार सुबह भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में आजाद ने लिखा कि मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है. इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं. किसी भी अप्रिय घटना से बचें. भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे. किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं. जय भीम #23फरवरी_भारत_बंद'.
ये रहा चंद्रशेखर आजाद का ट्वीट:-