दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: रक्षाबंधन पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर हुई पुलिस की कार्रवाई - Rawali Road Police Post

रक्षाबंधन के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में रावली रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाकर नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

Police action against those who break traffic rules in Muradnagar
यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज पूरे भारतवर्ष में कोरोना काल के दौरान रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन किसी भी तरीके से कानून के नियमों का उल्लंघन ना हो और कोरोना महामारी के बीच लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

इसी को लेकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुरादनगर के रावली रोड पर रावली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

बता दें कि आज रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अनावश्यक रूप से बाइकों पर घूम रहे हैं और यातायात के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी सफर कर रही है. लोग बिना हेलमेट के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.

जमकर किए जा रहे हैं लोगों के चालान

ऐसे में लोगों के मन में यही ख्याल है कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है तो सड़कों पर पुलिस नहीं मिलेगी पर मुरादनगर के रावली रोड पर स्थित रावली पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने उनकी गलतफहमी दूर कर दी है.

जो लोग रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. रावली पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनका चालान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details