नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज पूरे भारतवर्ष में कोरोना काल के दौरान रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन किसी भी तरीके से कानून के नियमों का उल्लंघन ना हो और कोरोना महामारी के बीच लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
इसी को लेकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुरादनगर के रावली रोड पर रावली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि आज रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अनावश्यक रूप से बाइकों पर घूम रहे हैं और यातायात के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी सफर कर रही है. लोग बिना हेलमेट के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.