दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के लोनी पहुंचे पीएम मोदी के भाई, बेघर हुए झुग्गी वासियों से की मुलाकात

बीते हफ्ते गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चमन विहार में भयंकर आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जल गई थीं. सैकड़ों परिवारों के घरों से छत छिन गई थी. अब प्रभावितों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी भी लोनी पहुंचे.

PM brother Prahlad Modi arrives in Loni meets homeless slum dwellers
लोनी पहुंचे PM के भाई प्रह्लाद मोदी, बेघर हुए झुग्गी वासियों से की मुलाकात

By

Published : Oct 11, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी आज गाजियाबाद के लोनी इलाके में पहुंचे. बीते हफ्ते लोनी के चमन विहार में सैकड़ों झुग्गियों में आग लग गई थी, मौके पर प्रधानमंत्री के भाई ने पीड़ितों से उनका हालचाल जाना. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. प्रह्लाद मोदी ने उस रसोई का भी जायजा लिया, जो लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा चलाई जा रही है. इसी रसोई के माध्यम से झुग्गी जलने से बेघर हुए लोगों के खाने पीने की व्यवस्था हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

गरीबों की जाएगी पूरी व्यवस्था

प्रहलाद मोदी ने सभी झुग्गी वासियों का आश्वासन दिया है कि डरने की जरूरत नहीं है और जल्द से जल्द उनकी रहने की पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा इन लोगों को खाने-पीने की भी कोई कमी ना हो इसके संबंध में उन्होंने मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए. सारी स्थिति से भी लगातार खुद को अवगत करवाए जाने की बात उन्होंने कार्यकर्ताओं नेताओं को कही. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से भी इस विषय में बात की.

छोटे बच्चों के सिर से छीनी छत

आपको बता दें बीते हफ्ते गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चमन विहार में भयंकर आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जल गई थीं. सैकड़ों परिवारों के लिए उसके बाद संकट आ गया था. छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी इन परिवारों में हैं. इनके सिर से अचानक छत छिन गई, लेकिन मदद मिलने और फिर प्रधानमंत्री के भाई द्वारा भरोसा मिलने से झुग्गी वासी काफी संतुष्ट नजर आए. उन्हें भी एक उम्मीद जागी है कि उनका आशियाना उन्हें दोबारा वापस मिल पाएगा. आग लगने के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं. सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से हादसे की आशंका जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details