दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले विजेताओं के नाम पर वृक्षारोपण

मोदीनगर में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम से वृक्षारोपण किया गया.

tokyo olympics
विजेताओं के नाम पर वृक्षारोपण

By

Published : Aug 6, 2021, 10:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में पर्यावरण प्रेमी संस्था ने पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, पुरुष हॉकी टीम सहित ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों के नाम से वृक्ष लगाए हैं. 'पहल एक प्रयास' के सदस्य ने खिलाड़ियों के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके साथ ही उन्होंने सावन के महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भी अनेक पेड़ लगाए हैं.

मोदीनगर की गैर राजनीतिक पर्यावरण प्रेमी संस्था 'पहल एक प्रयास' में आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ी लवलीना, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू और हॉकी टीम सहित अन्य खिलाड़ियों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम किया है. इसके साथ ही उन्होंने आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भी अनेक पेड़ लगाए हैं.

विजेताओं के नाम पर वृक्षारोपण.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी

'पहल एक प्रयास' संस्था के सदस्य ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं, उनका सम्मान सभी देशवासी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भी आज मोदीनगर के देवेंद्र पुरी कॉलोनी में देश के गौरव ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया है. जिससे कि इन विजेता खिलाड़ियों के नाम की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details